img-fluid

देशभर में कोरोना से 43 मरीजों की मौत, एक्टिव केस सवा लाख के पार

July 09, 2022


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 43 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 18840 नए केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी हो गई है. जबकि कोविड के एक्टिव केस 125028 हो गए हैं.

आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार को कोविड मरीजों का ग्राफ पिछले दिन की तुलना में 0.1 फीसदी बढ़ गया. जबकि शनिवार को कोविड संक्रमण ने 43 मरीजों की जान ले ली.

सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. इन पांच राज्यों में देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में 3310, पश्चिम बंगाल में 2,950, महाराष्ट्र में 2,944, तमिलनाडु में 2,722 और कर्नाटक में 1,037 केस पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं.


देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों में से 68.81% फीसदी नए केस इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ केरल में 17.57% नए मरीज मिले हैं. जबकि देश में पिछले 24 घंटों में 43 मरीजों की जान चली गई. अब तक कोरोना से कुल 5,25,386 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड से रिकवरी रेट 98.51 फीसदी हो गया है.

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,104 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस लिहाज से अब तक 4,29,53,980 मरीजों ने कोविड को हराया है. वहीं पिछले एक दिन में कोविड के एक्टिव केस 2,693 बढ़ गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 12,26,795 वैक्सीन की डोज दी गईं. जबकि 4,54,778 सैंपल कलेक्ट किए गए.

Share:

शिंजो आबे से पहले भी हुई थी कई राष्ट्र प्रमुखों की हत्‍या, जानिए दुनिया के 8 बड़े नेता जिनका सरेआम हुआ कत्ल

Sat Jul 9 , 2022
नई दिल्‍ली । शिंजो आबे (Shinzo Abe ) की गोली मारकर हत्या (killing) करने की घटना से दुनियाभर के नेताओं में शोक है। चुनाव प्रचार के दौरान आबे को एक हमलावर (Attacker) ने गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना भारत (India) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved