img-fluid

अब महंगी दरों पर लोन देगा IDFC फर्स्ट बैंक, MCLR की नई दरें आज से लागू

July 08, 2022


नई दिल्ली: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने विभिन्न कार्यकालों पर बेंचमार्क उधार दर में 10 से 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की. मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की नई दरें 8 जुलाई, 2022 से लागू हो गई हैं. आज से 1 साल के कार्यकाल के लिए MCLR 8.80% है, जबकि छह महीने के कार्यकाल के लिए यह दर 8.50% है. तीन महीने का MCLR 8.20% है, जबकि एक महीने और ओवरनाइट अवधि के लिए MCLR 7.95% है.

IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वेतनभोगी लोगों के लिए होम लोन की दर 7.50% से शुरू होती है, जबकि सेल्फ इंप्लॉयड के लिए हाउसिंग लोन पर यह दर 7.75% है. इस बीच, व्यक्तिगत ऋण के लिए, ब्याज दर 10.49% से शुरू होती है और अधिकतम 25% है.


MCLR वह न्यूनतम उधारी दर है, जिसके नीचे बैंकों को उधार देने की अनुमति नहीं है. पहले बैंक आधार दर (Base rate) के आधा पर लोन दे सकते थे, लेकिन अब इसकी जगह MCLR ने ले ली है. इसका कैलकुलेशन फंड्स की मार्जिनल कॉस्ट, ऑपरेटिंग कॉस्ट, कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) और टेन्योर प्रीमियम के आधार पर होता है.

30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के फंडेड एसेट्स सालाना आधार पर 21% और तिमाही आधार पर 6.7% बढ़कर ₹1,37,685 करोड़ दर्ज किए गए. Q1FY23 में ग्राहकों ने ₹1,02,363 करोड़ रुपये डिपॉजिट कराया, जो सालाना आधार पर 20.6% और तिमाही आधार पर 9.8% से बढ़ रहा है. CASA अनुपात 30 जून, 2022 तक 50.3% था, जबकि 31 मार्च, 2022 तक 48.4% था.

Share:

नितिन गडकरी ने कहा- अगले 5 साल में समाप्‍त हो जाएगा पेट्रोल; लोग बोले- गाड़ी कैसे चलेगी?

Fri Jul 8 , 2022
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है. केंद्रीय पर‍िवहन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने कहा क‍ि आने वाले पांच सालों में देश में पेट्रोल समाप्‍त हो जाएगा. उनके इस बयान को वाहनों से बढ़ते प्रदूषण और इलेक्‍ट्र‍िक वाहनों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved