नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने जहां एक दिन पहले अपनी एंडवेंचर टूरिंग बाइक एक्सप्लस 200 (Xpulse 200) रेंज की कीमतों में इजाफा किया था, तो अब उसने अपने स्कूटर्स को भी महंगा कर दिया है। यानी अब हीरो के प्लेजर प्लस (Pleasure Plus), मेस्ट्रो एज 110 (Maestro Edge 110), मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125), डेस्टिनी 125 (Destini 125) और डेस्टिनी 125 XTEC (Destini 125 XTEC) को खरीदना महंगा हो गया है।
इससे पहले कंपनी Xpulse 200, XPulse 200T और XPulse 200 4V की कीमतों में इजाफा कर चुकी है। कीमत बढ़ाने को लेकर कंपनी ने कहा कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट की वजह से उसे ये फैसला लेना पड़ा है। इससे पहले कच्चे माल की कीमतें बढ़ने को लेकर कई कंपनियां अपने टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की कीमतें बढ़ा चुकी हैं।
हीरो प्लेजर की कीमत में 1,630 रुपए तक इजाफा
हीरो प्लेजर स्कूटी के चार वैरिएंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। अब इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,548 रुपए हो गई है, जो पहले 63,670 रुपए थी। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की नई कीमत एक्स-शोरूम 75,000 रुपए हो गई है, जो पहले 73,370 रुपए थी। कुल मिलाकर इस स्कूटी को खरीदने के लिए आपको अब मिनिमम 878 रुपए और मैक्सिमम 1,630 रुपए खर्च करने होंगे।
हीरो मेस्ट्रो एज की कीमत में 1,428 रुपए तक इजाफा
हीरो ने मेस्ट्रो एज के 5 वैरिएंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। हालांकि, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 66,820 रुपए हो रहेगी। इसके बाद वाले वैरिएंट की नई शुरुआती कीमत 73,489 रुपए हो गई है, जो पहले 72,820 रुपए थी। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की नई कीमत एक्स-शोरूम 85,748 रुपए हो गई है, जो पहले 84,320 रुपए थी। कुल मिलाकर इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको अब मिनिमम 669 रुपए और मैक्सिमम 1,428 रुपए खर्च करने होंगे।
हीरो डेस्टिनी की कीमत में 1,300 रुपए तक इजाफा
हीरो ने डेस्टिनी के 4 वैरिएंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70,950 रुपए हो गई है, जो पहले 70,400 रुपए थी। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की नई कीमत एक्स-शोरूम 81,990 रुपए हो गई है, जो पहले 80,690 रुपए थी। कुल मिलाकर इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको अब मिनिमम 550 रुपए और मैक्सिमम 1,300 रुपए खर्च करने होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved