img-fluid

पश्चिम के लिए सबसे बड़ा खतरा है चीन, US-ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने चेताया

July 08, 2022


बीजिंग: अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी FBI और MI5 के चीफ्स ने चीन को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के लिए चीन लंबे समय के लिए सबसे बड़ा खतरा है. चीन हमारी गोपनीय चीजों को लूटने की योजना बना रहा है और तकनीक की चोरी करना चाहता है.

दोनों ही खुफिया प्रमुखों ने पहली बार एक साथ आकर दुनिया को चीन के बढ़ते खतरे को लेकर वॉर्निंग दी है. ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI5 के चीफ केन मैककालम ने कहा- ‘हमारे जासूस साल 2018 की तुलना में चीन में 7 गुना ज्‍यादा इंवेस्टिगेशन कर रहे हैं. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी खुद के फायदे के लिए दूसरे देशों के डेमोक्राटिक, मीडिया और लीगल सिस्टम में रुचि रखती है.’

इधर, FBI चीफ क्रिस रे ने कहा- ‘चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी तेजी से एकाधिकार की ओर बढ़ रही है. ये हमारे लिए सबसे ज्‍यादा बड़ी चुनौती है. चीन हमारी टेक्नोलॉजी चुराने की कोशिश कर रहा है. हमारे बिजनेस और मार्केट पर भी कब्जा करने की मंशा रखता है.’


चीन ने आरोपों को खारिज किया
बीजिंग ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह से निराधार बताया है. ब्रिटेन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा- ‘जिन तथाकथित मामलों को लेकर चेताया गया है वे बेबुनियाद हैं. चीन की राजनीतिक व्यवस्था को कलंकित करने के लिए वो चीन के बारे में तरह-तरह के झूठ फैला रहे हैं. वे ऐसा करके चीन विरोधी और चीनी बहिष्कार की भावना को भड़का रहे हैं.’

ये पहली बार नहीं है जब किसी देश ने चीन को लेकर चेतावनी दी हो. ऐसे कई कारण हैं जिनके चलते चीन दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है. चाहे हांगकांग का मुद्दा हो या शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकारों का मसला. या फिर सीमा विवाद. इन वजहों से चीन दुनिया में चारों तरफ से घिरता जा रहा है.

Share:

नहीं रहे जापान के पूर्व PM शिंजो आबे, भाषण के दौरान मारी गई थी गोली

Fri Jul 8 , 2022
नई दिल्ली: जापान के पूर्व पीएम शिंजो का निधन हो गया है. उनको आज सुबह दो गोलियां मारी गई थीं. हमले के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था. 67 साल के शिंजो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved