जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण राज्य का सबसे अहम जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई. अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के एक जत्थे सहित लगभग 100 वाहन राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक यह राजमार्ग 270 किमी लंबा है. यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है. रामबन जिले में छह स्थानों पर पत्थरों के गिरने, भूस्खलन और मडस्लाइड के कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया है.
पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सैन (मुख्यालय) रामबन, जो चंद्रकूट में अमरनाथ यात्रा के अधिकारी भी हैं, ने कहा कि रामबन सेक्टर में सुबह 3 से 4 बजे के बीच भारी बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग महर, कैफेटेरिया मोड, चंबा, अनोखीफॉल, केलामोड और पंटियाल में बंद है. राजमार्ग को साफ करने का काम शुरू हो गया है और यातायात बहाल होने में कम से कम दो से तीन घंटे का और समय लगेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved