• img-fluid

    Alia Bhatt की शादी में गुस्से में आकर Mahesh Bhatt ने कह दी थी ये बात

  • July 08, 2022

    मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 14 अप्रैल 2022 को परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया. अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर अब तक चुप्पी साधे रखने वालीं आलिया ने ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन (Koffee With Karan 7) में आकर वो सारे राज खोले, जिससे उनके फैंस अब तक अंजान थे. आम शादी की तरह आलिया और रणबीर की शादी में भी मेहमान गुस्से में आ गए थे. वो मेहमान कोई और नहीं बल्कि आलिया के पापा यानी महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) थे.

    आलिया अब तक इस बात से अंजान थीं, लेकिन करण जौहर (Karan Johar) ने अपने शो में इस सीक्रेट को रिवील किया और बताया आखिर क्यों वो गुस्सा हो गए थे. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में महेश भट्ट गुस्से से लाल हो गए थे, लेकिन अब तक इस बात से उनकी बेटी यानी आलिया अंजान थी. करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ ने उस किस्से का जिक्र किया, जिसको सुनने के बाद एक्ट्रेस भी शॉक्ड हो गईं.


    करण जौहर ने किया मजेदार खुलासा
    दरअसल, शो में आलिया की मैरिड लाइफ पर काफी डिस्कशन हुआ. कपूर खानदान की बहू बनने के बाद आलिया की लाइफ में क्या बदला है, रणबीर ने कैसे प्रपोज किया. ऐसे तमाम सवालों के जवाब आलिया ने दिए. शादी सेगमेंट पर डिस्कशन के बीच करण जौहर ने बड़ा ही मजेदार खुलासा किया.

    आखिर क्यों नाराज हो गए थे महेश साहब
    उन्होंने बताया कि आलिया को दुल्हन के गेटअप में देख शादी में लोग इमोशनल हो रहे थे, खासतौर पर लड़की वाली. लोगों को इमोशनल होता देख भट्ट साहब ने कहा, ‘क्यों लड़कीवालों के चेहरा शादी के दिन बेहूदा होता है. देखो सभी को. उनकी इस बात को सुनने के बाद पूजा भट्ट ने कहा, ‘पापा ऐसा नहीं है. सभी इमोशनल हैं बस’. आलिया ने जब अपने पापा की इस बात को सुना तो उन्होंने शो में ही कहा- ‘सो मीन पापा, आपने ऐसा कहा?’

    मजेदार रहा Koffee With Karan 7 का पहला एपिसोड
    आपको बता दें कि शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे थे. दोनों ने शो को काफी मजेदार बनाया और ऐसे खुलासे किए, जिनको लोग अब चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं.

    Share:

    भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे यातायात के लिए बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

    Fri Jul 8 , 2022
    जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण राज्य का सबसे अहम जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई. अमरनाथ यात्रा पर जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved