आष्टा। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के आष्टा एवं बुदनी जनपद की दौ सौ पंचायत के 599 केंद्र पर दो लाख 95 हजार 909 केंद्र पर मतदान जारी है। पंचायत चुनावों के लिए आष्टा जनपद से 3024 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें जनपद सदस्य पद के लिए 137, सरपंच पद के लिए 714 व पंच पद के लिए 2173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार बुदनी जनपद से 1172 चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें जनपद सदस्य पद के लिए 45, सरपंच पद के लिए 221 व पंच पद के लिए 906 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान जारी है। वोटरों में दिखा जमकर उत्साह : तीसरे चरण में आष्टा जनपद की 144 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 438 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 2190 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न करा रहे हैं। इसी प्रकार बुदनी जनपद की 66 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान के लिए 161 मतदान केंद्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 177 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 885 मतदान कर्मी चुनाव जारी है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत तीसरे चरण के चुनाव के लिए आष्टा एवं बुदनी में कुल 2 लाख 95 हजार 909 मतदाता मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान करने की अपील
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आठ जुलाई को मतदान जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर, एपसी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved