• img-fluid

    PM मोदी आज काशी में बिताएंगे साढ़े चार घंटे, अक्षय पात्र किचेन समेत 1774 करोड़ के कार्यों की देंगे सौगात

  • July 07, 2022

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को काशी आ रहे हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में साढ़े चार घंटे तक प्रवास करेंगे। इस दौरान वह नई शिक्षा नीति (new education policy) के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम (All India Education Association) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, सिगरा स्टेडियम में 1774 करोड़ की 43 परियोजनाओं (43 projects worth 1774 crores) का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पहले इस सूची में 45 परियोजनाएं थीं लेकिन लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची से नमो घाट-फेज वन व फ्लोटिंग जेटी को हटा दिया गया है। स्टेडियम में ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम के सुरक्षा प्रबंधों का बुधवार को पूर्वाभ्यास हुआ।


    विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आ रहे पीएम मोदी के भव्य स्वागत की प्रशासन एवं भाजपा ने जोरदार तैयारियां की हैं। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से करेंगे। उनके रुट के 11 चौराहों की भी आकर्षक सजावट की गई है। संस्कृति विभाग ने सड़कों पर जगह-जगह लोक नृत्यों का प्रबंध किया है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन दोपहर 1.30 बजे होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री शाम छह बजे दिल्ली लौटेंगे।

    किचेन से शुरुआत, कार्यकर्ताओं से संवाद के साथ समापन
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार के काशी प्रवास की शुरुआत स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए बने अक्षय पात्र किचेन के लोकार्पण के साथ करेंगे। साढ़े चार घंटे के प्रवास का समापन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधन के साथ होगा।

    बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम, राज्यपाल और सीएम सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। फिर सड़क मार्ग से अक्षय पात्र फाउंडेशन के कम्युनिटी किचेन जाएंगे। पीएम यहां दोपहर 2 बजे अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग 2:45 बजे वह सिगरा स्थित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ पहुंचेंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद 20 हजार की जनसभा को संबोधित करेंगे।

    अखिल भारतीय शिक्षा समागम
    शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा समागम में 7 से 9 जुलाई तक नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर मंथन होगा। प्रख्यात शिक्षाविद, नीति निर्माता और अकादमिक क्षेत्र की अग्रणी हस्तियां अपने अनुभवों को साझा करने के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के रोडमैप पर चर्चा करेंगी। पूरे देश के की 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की ओर से एनईपी की प्रगति का प्रेजेंटेशन होगा।

    शिक्षा : एक लाख स्कूली बच्चों को मुफ्त गर्म भोजन
    पीएम एलटी कॉलेज में बने अक्षय पात्र किचेन की व्यवस्था देखने के साथ परिषदीय विद्यालयों के 20 स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे। इस मध्याह्न भोजन रसोई में एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकेगा। 24 करोड़ से बने किचेन में एक बार में 100 किलो आटा की रोटी पकेगी। चार अलग-अलग ‘दाल कॉल्डेरॉन’ में 1600 लीटर दाल बनेगी। स्टीम कुकर एक बार में 100 किलो चावल पकाएगा। सामाजिक व शिक्षा से संबंधित जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होना है, उनमें महगांव में आईटीआई, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का दूसरा चरण, रामनगर में राजकीय बालिका गृह, वृद्धाओं व निराश्रित बच्चों के लिए दुर्गाकुंड में बना थीम पार्क भी शामिल है।

    सुगम जीवन के लिए करोड़ों के कार्य
    ढांचागत विकास के जरिए जीवन को सुगम बनाने के लिए पीएम डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करीब 450 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। इनमें 500 नावों के डीजल और पेट्रोल इंजनों का सीएनजी में कन्वर्जन, पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास, दासेपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट, दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा और बाजार परिसर और नगवा में बना 33/11 केवी सब स्टेशन है।

    सड़क और पुल से बढ़ेगी रफ्तार
    बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर फोरलेन ओवरब्रिज (आरओबी), फुलवरिया फोरलेन के तहत वरुणा नदी पर पुल, पिंडरा-कठिरांव मार्ग व फूलपुर-सिंधौरा लिंक मार्ग चौड़ीकरण, आठ ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण व निर्माण, पीएमजीएसवाई की सात सड़कों की मरम्मत और धरसौना-सिंधौरा सड़क के चौड़ीकरण से विकास को रफ्तार मिलेगी। वहीं, लहरतारा-बीएचयू से लेकर विजया सिनेमा तक की सड़क के छह-लेन चौड़ीकरण, पांडेयपुर फ्लाईओवर से लेकर रिंग रोड तक चार लेन, कचहरी से संदहा तक चारलेन, चार सीसी सड़कों के निर्माण, बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट आरओबी के निर्माण सहित सड़क की अवसंरचना से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से शहर एवं ग्रामीण इलाके की सड़कों पर यातायात का भार कम होगा।

    पेयजल व सीवरेज का संकट खत्म होगा
    ट्रेंचलेस तकनीक से शाही नाले की सफाई व मरम्मत, नई सीवर लाइन, वरुणापार में 25 हजार से अधिक घरों में सीवर कनेक्शन, तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना के चालू होने से जल संकट दूर होगा।

    खेल व सुरक्षा : युवा होंगे सशक्त, पुलिसिंग सुधरेगी
    प्रधानमंत्री सिगरा के डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पहले चरण के विकास कार्य में 87 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक व सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का शुभारम्भ करेंगे। सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन, मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी थाना में कमरों व बैरकों के निर्माण, पिंडरा में फायर एक्सटिंग्विशर सेंटर समेत विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन से पुलिसिंग मजबूत होगी।

    पर्यटन : धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण
    धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में विश्व बैंक की सहायता से सारनाथ बौद्ध सर्किट के विकास कार्य, अष्ट विनायक के पावन पथ का निर्माण, द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, अष्ट भैरव, नव गौरी यात्रा, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग के पांच पड़ावों और पुरानी काशी के विभिन्न वार्डों में पर्यटन विकास कार्य सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

    Share:

    मिशन दक्षिणः पीटी ऊषा समेत इन 4 नामों के जरिए साउथ में सियासी कद बढ़ाएगी भाजपा

    Thu Jul 7 , 2022
    नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रमुख सदस्यों को नामित करने में भाजपा (BJP) ने अपने मिशन दक्षिण (Mission South) को भी दिशा देने की कोशिश की है। खेल, फिल्म, संगीत और समाजसेवा से जुड़े पीटी उषा (PT Usha), इलैयाराजा (Ilaiyaraaja), वीरेंद्र हेगड़े (Virendra Hegde) और वी विजेंद्र प्रसाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved