• img-fluid

    जब Ranveer Singh की इस हरकत से तंग आ गई थीं Raveena Tandon, दिखा दिया था सेट से बाहर का रास्ता

  • July 06, 2022


    डेस्क। बॉलीवुड के पॉवरहाउस अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्मे रणवीर का जबरदस्त फैशन और उनका जोश फैंस को काफी पसंद आता है। आज अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे। क्या आप जानते हैं, अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कर लोगों का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह को 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने सेट से बाहर निकलवा दिया था। चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा क्या था।

    दरअसल, यह बात तब की है जब रवीना टंडन और अक्षय कुमार ‘मोहरा’ फिल्म (1994) की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त रणवीर की उम्र 9 या 10 साल की थी। रणवीर सिंह के कजिन कनाडा से आए हुए थे और उन्हें अक्षय कुमार से मिलना था। ऐसे में रणवीर के पिता ने कुछ निर्माताओं से बात की और उन्हें अक्षय के ‘टिप टिप बरसा’ गाने की शूटिंग के बारे में पता चला। ऐसे में रणवीर और उनके परिवार के लोग अक्षय से मिलने के लिए सेट पर पहुंच गए। लेकिन वहां पहुंचकर रणवीर ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें सेट से ही बाहर निकालना पड़ गया था।


    रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह सेट पर पहुंचे तो रवीना टंडन पीले रंग की साड़ी और भीगे बालों में ‘टिप टिर बरसा’ की शूटिंग कर रही थीं। रणवीर न कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थीं। मैं एक टक उन्हें देखे जा रहा था। मेरे ऐसा करने से वह असहज महसूस कर रही थीं और उन्होंने मुझे सेट से ही बाहर निकलवा दिया।’

    इसके बाद रणवीर का दिल टूट गया था और वह सेट से बाहर आ गए। हालांकि उस छोटे से बच्चे का मूड अक्षय कुमार ने ठीक कर दिया। दरअसल, जब रणवीर को सेट से बाहर निकाला गया, तो अक्षय समझ गए थे कि बच्चे को बुरा लगा होगा। ऐसे में वह खुद रणवीर से मिले और हेयरस्टाइल की तारीफ की। अपनी तारीफ सुनकर रणवीर सिंह काफी खुश हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अक्षय के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और अभिनेता बनने के बाद शेयर भी की थी।

    एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर को सेट से बाहर निकालने के बारे में रवीना टंडन ने बताया कि जब वह ‘टिप टिप बरसा’ की शूटिंग कर रही थी, तो रणवीर बच्चे थे। वह बहुत प्यार थे लेकिन आंखें निकाल कर उन्हें घूरे जा रहे थे, जिससे वह असहज हो गईं। इसके साथ ही गाने में कुछ ऐसे मूव्स थे, जो उन्हें लगा कि यह बच्चे को नहीं देखने चाहिए। ऐसे में उन्होंने रणवीर को सेट से बाहर निकलवा दिया था। रवीना बताती हैं कि रणवीर अक्सर ही उन्हें इस बात को याद कर ताने भी मारते हैं।

    Share:

    बारिश से बेनूर चेहरे धूप के साथ खिले, मतदान केन्द्रों पर गूंजी वोटिंग मशीनों की सीटियां

    Wed Jul 6 , 2022
    इंदौरियों ने सुबह से दिखाया मतदान का उत्साह इंदौर। शहर सरकार के चुनाव की घड़ी आज आखिरकार आ ही गई। कल मानसूनी पहली तेज झड़ी इंदौर में लगी और साढ़े 3 इंच बारिश ने भाजपाई उम्मीदवारों के चेहरों पर मायूसी ला दी थी, क्योंकि सोशल मीडिया पर विकास कार्यों की पोलपट्टी खुलने लगी, लेकिन सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved