img-fluid

प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद, 17 जुलाई को होगी मतगणना

July 06, 2022

  • मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान : कलेक्टर
  • नगरीय निकाय प्रथम चरण मतदान आज, 37 वार्डो में 195 मतदान केंद्रों में 1,52,296 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
  • मतगणना, परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को

गुना। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में गुना नगरीय निकाय का मतदान 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक किया जावेगा। नगरीय निकाय गुना हेतु 37 वार्डो के लिए 195 मतदान केंद्रों पर 77925 पुरूष मतदाता, 74360 महिला मतदाता एवं अन्य 11 सहित इस प्रकार कुल 1,52,296 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना एवं मतदान परिणामों की घोषणा 17 जुलाई 2022 को की जावेगी। वहीं नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्णं, निर्विघ्न रूप से संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। नगरीय निकाय के प्रथम चरण के मतदान के लिए रिटर्निंग आफीसर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. हैं तथा रिटर्निंग आफीसर की सहायतार्थ अपर कलेक्टर (आईएएस) आदित्य सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वीरेन्द्र सिंह बघेल की नियुक्ति की गयी है।



वहीं 57 संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार सेक्टर अधिकारियों में 10+2 रिजर्व = 12 एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स 5+2 रिजर्व = 7 की तैनाती की गयी है। 10 प्रतिशत आरक्षित मतदान दल/ कार्मिक सहित कुल 215 मतदान दल एवं 860 कार्मिकों द्वारा निर्वाचन में भूमिका निभायी जा रही है। (एक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारियों सहित कुल पांच कार्मिक हैं)कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं मतदान जरूर करें। बुधवार 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक नगरीय निकाय गुना के 37 वार्डो हेतु 195 मतदान केंद्रों में मतदान किया जावेगा।

आज ईवीएम में कैद होगा प्रत्याशियों का भविष्य।
शहर के 37 वार्डों में आज वोट डाले जाएंगे ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज कैद हो जाएगा हालांकि भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का प्रबल दावा कर रहे हैं नगरीय निकाय चुनावों में जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया वहीं पंचायत मंत्री भी भाजपा को जिताने वार्डों में घूमे प्रचार प्रसार किया। हालांकि भीतरघातियों का खतरा दोनों ही पार्टियों को रहेगा भाजपा ने जहां 14 को बाहर का रास्ता दिखाया है वहीं कांग्रेस ने भी 17 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है ऐसे में भितरघात का खतरा काफी बढ़ गया है, भाजपा के पूर्व पार्षद व कार्यकर्ता जो निष्कासित हो चुके हैं उनमें से अनेकों चुनाव मैदान में डट कर विजई होने का दावा ठोक रहे हैं।

निष्कासित भाजपा पार्षद शराब रुपए बांटते पकड़ा, मारपीट।
बताया जाता है कि विगत रात्रि को भाजपा से निष्कासित एक पूर्व पार्षद शराब व रुपए बांट रहा था प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को सूचना लगी तो वह मौके पर पहुंचे जहां पर कहासुनी गाली-गलौज के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामले में पुलिस की भी एंट्री हुई बताया जाता है कि 2 लोगों को पुलिस ने रात में ही हिरासत में लिया है कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई जो कि पिटने के बाद मौके से भाग खड़े हुए।

Share:

भारत में तहलका मचानें आ गया Asus का ये दमदार फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

Wed Jul 6 , 2022
नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन को मंगलवार को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों गेमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ gen 1 SoC से लेस हैं, इन स्मार्टफोन में 18 जीबी तक की रैम मिलेगी। Asus ROG Phone […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved