मुंबई। महाराष्ट्र (maharashtra) में मंगलवार को कोरोना के 3098 नए मामले (3098 new cases of corona) मिले हैं, जबकि कोरोना से छह लोगों की मौत (six people died of corona) हुई है। साथ ही राज्य में आज 4207 कोरोना मरीज ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मंगलवार को 3098 कोरोना मरीज मिले और छह मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में इस समय 20,820 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या मुंबई में 6,409 है। इसके बाद पुणे में 5,335 सक्रिय मरीज हैं। फिर ठाणे में 4,037 एक्टिव मरीज हैं। हिंगोली जिले में सबसे कम 11 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में अब तक 8,21,78,511 नमूनों में से 79,89,909 नमूनों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मिलने का औसत 9.72 प्रतिशत है और कोरोना से होने वाली मृत्यु का औसत 1.85 प्रतिशत है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved