नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो (Chinese mobile phone manufacturer Vivo) और उससे संबंधित फर्मों के देशभर में स्थित 44 कार्यालयों पर छापामारी की है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है।
जानकारी के अनुसार ईडी ने जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में 44 स्थानों पर ईडी ने छापा मारा है है। जम्मू संवाददाता के अनुसार यहां भी ईडी की टीम ने वीवो और उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है।
पटना संवाददाता के अनुसार ईडी ने पटना में स्थित वीवो के कार्यालय में तलाशी ली है। इस संबंध में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन की जांच को लेकर देशभर में छापे मारी की गई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved