भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ की फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की मुसीबतें बढ़ते जा रही है। मध्य प्रदेश में फिल्म मेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और फिल्म को प्रतिबंधित किया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली काफी आपत्तिजनक है। इसमें हमारी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। मैं लीना मणिमेकलई से पूछना चाहता हूं कि आखिर हमारे देवी देवताओं पर ही फिल्म क्यों बनाते है। उनमें हिम्मत है किसी दूसरे धर्म के देवताओं पर फिल्म बनाने के दिखाए। यह आपत्तिजनक है। मैं इस पर एफआईआर कराने के लिए कहूंगा।
मध्य प्रदेश में फिल्म प्रतिबंधित कैसे हो इस पर विचार करेंगे। यदि इन्होंने तत्काल पोस्टर नहीं हटाए तो हम आगे कड़ी कार्रवाई करेंगे। बता दें डॉक्यूमेंट्री फिल्म कॉली के पोस्टर पर हिंदू देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया है। वहीं एक हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा थामे भी दिखाया है। इसका पोस्टर आने के बाद विरोध हो रहा है। इस फिल्म को लेकर दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved