img-fluid

भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सावन माह में लगाएं ये पौधे

July 05, 2022

नई दिल्ली: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में मान्यता है कि सावन के महीने में शिव जी की कृपा (Lord Shiva’s grace in the month of Sawan) पाने के लिए घर में तुलसी के साथ ये पौधे लगा लिए जाएं, तो जहां भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न (Lord Shiva pleased soon) होते हैं. वहीं, धन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार सावन माह में किन पौधों को लगाया जा सकता है.

धतूरे का पौधा: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार धतूरा भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इसमें भगवान शिव का वास होता है. ऐसे में रविवार और मंगलवार के दिन घर में काला धतूरा लगाने की सलाह दी जाती है. अगर इस दिन धतूरा लगाया जाता है तो ये विशेष फलदायी होता है. इसे घर में लगाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

चंपा का पौधा: वास्तु के मुताबिक घर में केले, चंपा, और केतकी का पौधा भी शुभ फलदायी साबित होता है. इस पौधे को अगर घर में लगा लिया जाए, तो लाभ मिलता है. चंपा का पौधा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना उत्तम होता है.


केले का पौधा: केले का पेड़ घर की नकारात्मकता को दूर करता है इसलिए घर में केले का पौधा लगाना शुभ माना गया है. मान्यता है कि तुलसी का पौधा और केले का पौधा कभी भी एक साथ नहीं लगाना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर बाईं तरफ तुलसी का पौधा और दाईं तरफ केले का पौधा लगाया जाता है.

शमी का पौधा: वास्तु के अनुसार घर में कुछ पौधों को लगाने से लाभ होता है. शमी का पौधा घर में लगाने से परिवार के लोगों को लाभ होता है. शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव की कृपा तो मिलती ही है. साथ ही, घर में सुख-शांति बनी रहती है. कहते हैं कि अगर तुलसी के पौधे के साथ शमी का पौधा लगा लिया जाए, तो कई गुना लाभ होता है. शमी के पौधे का संबंध शनिवार और शनिदेव से है.

तुलसी का पौधा: वास्तु के अनुसार किसी भी चीज का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब उसे सही दिशा में रखा जाए. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से तुलसी का पौधा शुभ फल देता है. बता दें कि तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से लक्ष्मी जी के साथ भगवान विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होती है.

Share:

ऑस्ट्रेलिया में नई जनगणना: हिंदुओं की आबादी में तेजी से इजाफा

Tue Jul 5 , 2022
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की आबादी (Australia’s population) में हिंदुओं और मुस्लिमों की हिस्सेदारी में तेजी से इजाफा हुआ है। नई जनगणना (new census) के आंकड़ों के मुताबिक देश में ईसाइयों की आबादी 50 फीसदी से भी कम रह गई है। इसके अलावा किसी भी धर्म को न मानने वाले यानी नास्तिकों (atheists) की संख्या 39 फीसदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved