• img-fluid

    Nexon से Harrier, इस महीने 70,000 रुपये तक सस्ती मिल रहीं टाटा की कारें

  • July 05, 2022


    नई दिल्ली: टाटा मोटर्स अपने पेसेंजर व्हीकल्स पर इस महीने बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. जुलाई 2022 में अगर आप टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए शानदार बचत का मौका है. कंपनी अपने Tiago, Tigor, Harrier, Safari और Nexon जैसे मॉडल्स पर बेनिफिट्स दे रही है.

    टाटा टियागो : इस कार के XE,XM,XT वेरियंट्स की खरीद पर आप 18,000 रुपये तक की बचत तक सकते हैं. इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये तक वेंडर/एंप्लॉई डिस्काउंट मिल रहा है.

    टाटा नेक्सॉन : अगर आप इस कार पेट्रोल वेरियंट खरीदते हैं तो आप 8,000 रुपये तक की बचत इस महीने कर सकते हैं. वही टाटा नेक्सॉन के डीजल वेरियंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 10,000 रुपये का वेंडर/एंप्लॉई डिस्काउंट मिल रहा है. यानी डीजल वेरियंट पर आप कुल 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.


    टाटा अल्ट्रोज : अल्ट्रोल के पेट्रोल वेरियंट की खरीद पर आप 7,500 रुपये वेंडर/एंप्लॉई डिस्काउंट के तौर पर बचा सकते हैं. वहीं डीजल वेरियंट पर यह डिस्काउंट 10,000 रुपये तक है.

    टाटा हैरियर : इस कार पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है वहीं 5,000 रुपये की बचत आप कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर कर सकते हैं. इसके अलावा 25,000 रुपये की बचत आप वेंडर/एंप्लॉई डिस्काउंट के रूप में कर सकते हैं. इस तरह कुल 70,000 रुपये की बचत हैरियर की खरीद पर कर सकते हैं.

    टाटा सफारी : आइकॉनिक टाटा सफारी पर भी आप 40,000 रुपये की तक बचा सकते हैं. ये सेविंग आपको एक्सचेंज बोनस के तौर पर ऑफर की जाएगी.

    Share:

    INDORE : सरेराह मनचलों की गुंडागर्दी, बहन को छेड़ा, भाई को पीटा

    Tue Jul 5 , 2022
    इंदौर। सरेराह मनचलों की गुंडागर्दी का एक वाकया बाणगंगा क्षेत्र में देखने को मिला। मंदिर से लौट रही युवती को मनचलों ने छेड़ा, भाई ने विरोध किया तो उसे पीट दिया। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती की शिकायत पर गणेशधाम के दिलीप, पवन, अजय, सोहन सभी निवासी गणेशधाम सहित अर्जुन तथा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved