• img-fluid

    मध्यावधि चुनाव करा लो, हम 100 सीटें जीतेंगे, संजय राउत को बागियों की घर वापसी की भी उम्मीद

  • July 05, 2022


    मुंबई। महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार के पतन व एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद भी शिवसेना नेता संजय राउत की उम्मीदें कायम हैं। राउत ने मंगलवार को कहा कि हमें विश्वास है कि राज्य में यदि मध्यावधि चुनाव कराए गए तो हम 100 सीटें जीतेंगे।

    उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि मध्यावधि चुनाव करा लो, कौन जीतेगा, कौन हारेगा सब स्पष्ट हो जाएगा। शिंदे गुट के असली शिवसेना के दावे के जवाब में राज्यसभा सदस्य राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे किसी और के नहीं हो सकते। आप पैसों के दम पर यह नाम नहीं हथिया सकते हैं।

    बागियों को पैसा ही नहीं कुछ और भी दिया
    राउत ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि बागियों को सिर्फ पैसा ही नहीं, कुछ और भी दिया गया है। जब भी यह उजागर होगा, बड़ा राजफाश होगा। शिवसेना नेता राउत ने यह भी कहा कि हमें अब भी उम्मीद है कि बागी विधायक घर वापसी करेंगे। हमारी इन विधायकों से बात होती रहती है। ये हमारे लोग हैं और वापस आएंगे। ‘सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।’


    राउत ने कहा कि आप जांच एजेंसी और पैसे से सरकार को हाईजैक नहीं कर सकते हैं। शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े द्वारा भेजे गए उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों के अयोग्यता के नोटिस पर कहा कि शिंदे कैंप अगर नोटिस देना चाहता है तो उन्हें देने दीजिए। शिवसेना को पूरा भरोसा है। यदि मध्यावधि चुनाव होगा तो हम 100 सीटें जीतेंगे।

    शिंदे ने हासिल किया विश्वास मत
    एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने 4 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। उसे कुल 164 वोट मिले जबकि अघाड़ी को 99 वोट मिले। इससे पहले स्पीकर के चुनाव में भी भाजपा के राहुल नार्वेकर विजयी रहे।

    Share:

    10 से यात्री फिर कर सकेंगे हेरिटेज ट्रेन से वादियों का सफर

    Tue Jul 5 , 2022
    मार्च से बंद हेरिटेज ट्रेन 10 जुलाई से फिर शुरू होगी, महू से कालाकुंड के बीच प्रकृति के नजारों का सफर करवाएगी इन्दौर।  प्रकृति प्रेमियों और घूमने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे द्वारा महू से कालाकुंड के बीच चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को 10 जुलाई से फिर शुरू किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved