img-fluid

वाटरप्रूफ टेंट के नाम पर बांध दी कनात

July 05, 2022

  • शिकायतों के बाद अफसरों ने कहा- मौके पर स्थिति दिखवाते हैं

इन्दौर। कई मतदान केंद्रों (polling stations) के आसपास वाटरप्रूफ टेंट लगाने का दावा निगम अफसरों ने किया था, लेकिन कई जगह वाटरप्रूफ टेंट की जगह कनातें बंधी हुई नजर आइंर्। निगम ने वाटरप्रूफ टेंट (waterproof tent) के लिए चार एजेंसियों को काम सौंपा है और आज अफसर खुद मौका मुआयना करने जाएंगे।

शहरभर में 2250 मतदान केंद्र हैं और इनमें से 1700 केंद्रों के आसपास बारिश का पानी आने की आशंका के चलते वहां वाटरप्रूफ टेंट लगाए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी के चलते निगम ने स्थानीय स्तर पर चार एजेंसियों को कई स्थानों पर वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि वहां आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।


इनमें सर्वाधिक मध्य क्षेत्र के सरकारी स्कूल और सामुदायिक भवन हैं। निगम अफसरों का दावा था कि सब जगह वाटरप्रूफ टेंट लगाने का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है, लेकिन कई जगह वाटरप्रूफ टेंट के नाम पर कनातें बांध दी गइंर्, जिसमें से कल ही कई जगह टपक रहा था। निर्वाचन कार्य से जुड़े निगम अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कुछ शिकायतें भी आई हैं, जिसके चलते वे आज मौका मुआयना करने जाएंगे और कुछ जगह एजेंसियों ने छांव के लिए कनातें बांधी होंगी, लेकिन कई जगह वाटरप्रूफ टेंट लगाने का काम किया गया है।

Share:

रातभर में हुई 1 मिलीमीटर बारिश, सुबह से जारी रिमझिम

Tue Jul 5 , 2022
दिन का तापमान 4 डिग्री गिरा, आज भी हल्की बारिश की संभावना इन्दौर। शहर में कल सुबह से बादल छाए रहे। लेकिन हल्की फुहारों से ज्यादा कुछ नहीं मिला। कल देर रात के बाद हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे भी बारिश के आंकड़े में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और सिर्फ 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved