img-fluid

20 फीसदी से अधिक हो गई इंदौर में कोरोना संक्रमण दर मगर घातक नहीं

July 05, 2022

265 सैम्पलों की जांच में मिले 56 नए मरीज, 180 जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग के लिए भी एकत्र किए सैम्पल
इंदौर।  कोरोना संक्रमण (corona infection) की दर भले ही अधिक हो मगर चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि अभी लगभग सभी मरीज साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार के ही मिल रहे हैं। कल रात भी 265 सैम्पलों (samples) की जांच (investigation) में नए 56 कोरोना मरीजों की जानकारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin)  में दी गई। फिलहाल उपचाररत मरीजों की संख्या 301 हो गई है और अभी चूंकि सैम्पल (samples) कम लिए जा रहे हैं, लिहाजा संक्रमण दर ( infection rate) अधिक दिख रही है, क्योंकि अब लोगों ने सैम्पल देना भी बंद कर दिया है। वहीं 180 सैम्पल जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग (genome sequencing testing) के लिए भी लिए गए हैं।


देशभर में कोरोना (corona) के मरीजों की संख्या बढ़ तो रही है, मगर चूंकि तीसरी लहर (third wave) की तरह ये चौथी लहर भी घातक साबित नहीं हो रही इसलिए कहीं कोई डर या खौफ नहीं है। अब लोगों को भी कोरोना से डर लगभग खत्म हो गया है। मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे और सभी तरह के भीड़ भरे आयोजन हो रहे हैं। अभी तो चुनाव चल ही रहे हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के जरिए रोजाना मिल रहे मरीजों की संख्या पता लगती है। कल 265 सैम्पलों की जांच में 56 नए पॉजिटिव बताए गए। यानी 20 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है। मगर चिकित्सकों का कहना है कि सभी मरीज सामान्य वायरल, सर्दी, जुखाम, बुखार के लक्षण वाले ही हैं, जो घर पर ही आइसोलेट में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। इंदौर जिले में चूंकि वैक्सीनेशन का काम अच्छा हुआ और लगभग पूरी आबादी को ही वैक्सीन लग गए हैं। हालांकि बूस्टर डोज सभी ने नहीं लगाए। फिलहाल कोरोना मरीजों की कुल संख्या 301 है। वहीं जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग के लिए भी लगातार सैम्पल लेकर दिल्ली स्थित लैब में भिजवाए जा रहे हैं।

Share:

पहली बार मतदान सामग्री ढोने के लिए ठेलों के साथ गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल

Tue Jul 5 , 2022
स्टेडियम में लगा मेला, 190 सेक्टर बनाए, 2250 मतदान दलों की बसों से होने लगी रवानगी – बेहतर रही व्यवस्थाएं इंदौर। आज सुबह 7 बजे से नेहरू स्टेडियम में अधिकारियों-कर्मचारियों का मेला लग गया। 10 हजार से अधिक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं और 2250 मतदान दल बनाए गए, जो अपनी-अपनी सामग्रियों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved