img-fluid

इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या 345, पिछले चुनाव से 233 कम

July 05, 2022

चुनाव के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात

इंदौर। निगम चुनाव (Nagar Nigam) के लिए कल मतदान होना है। इसके लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या कम आंकी गई है। पिछले चुनाव में 578 बूथ संवेदनशील थे, लेकिन इस बार यह संख्या 345 है। 233 बूथ इस बार इस श्रेणी से हटाए गए हैं।


 

शहर में कल मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने जहां शहर में चार हजार का बल तैनात किया है, वहीं 2300 के लगभग स्पेशल पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 2279 बूथ बनाए गए हंै, जहां पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 166 पुलिस मोबाइल शहर में निगरानी करेगी। इसके अलावा 172 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस कैमरों से भी नजर रखेगी। पांच ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा। संवदेनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष वैन तैनात रहेगी। इसके अलावा एक दर्जन ऐसे वार्ड हैं, जहां विवाद की स्थिति बन सकती है। वहां पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसमें बम्बई बाजार के अलावा, दो नंबर के दो वार्ड, कपिल सोनकर का वार्ड, बाणगंगा के कुछ वार्ड, खजराना, चंदननगर और आजादनगर के वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा सात हजार से अधिक लायसेंसी हथियार भी पुलिस ने जमा करवाए हैं। कुछ को छुट मिली है।

 

Share:

राहुल के बयान को गलत ढंग से दिखाया, एंकर हिरासत में, UP-छत्तीसगढ़ पुलिस आमने-सामने

Tue Jul 5 , 2022
नोएडा: नोएडा में एक न्यूज एंकर को आज स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनपर राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में टीवी पर प्रसारित करने का आरोप है. इस मसले पर एंकर अपनी गलती मानते हुए पहले ही माफी मांग चुके हैं. एंकर ने वायनाड के मसले पर दिये गये राहुल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved