• img-fluid

    इन Luggage Bags से आपकी यात्रा होगी आरामदायक, सामान की भी रहेगी पूरी सुरक्षा

    July 08, 2022

    हम आपको कुछ बेहतरीन लगेज बैग के बारे में बताने जा रहे हैं। यह देखने में स्टाइलिश होने के साथ ही काफी मजबूत है और सामान को सुरक्षित रखेंगे।

    नई दिल्ली। आप कहीं भी यात्रा पर जा रहे हो तो आपके पास बढ़िया क्वालिटी का लगेज बैग (luggage bag) होना चाहिए। एक अच्छे लगेज बैग (luggage bag) से आपकी यात्रा आसान और सुलभ हो जाती है। इनमें आपका सामान सुरक्षित रहता है और बिखरता भी नहीं है। यहां पर हम आपके लिए ट्रॉली वाले लगेज बैग लेकर आ रहे हैं जिन्हें कैरी करना भी आसान है।



    ये बैग देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश पॉलिस्टर मटेरियल (Stylish Polyester Material) से बने हुए लगेज बैग हैं। इस सूट केस में आपको चार कैरी व्हील भी मिल रहे हैं। 55 सेंटीमीटर की साइज वाला यह लगेज पर 5 साल की वारंटी के साथ आ रहा है। इस Safari Soft Suitcase की केपेसिटी 61 लीटर की है। इसे हर उम्र के लोग कैरी कर सकते हैं। ये 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग वाला 80 सेंटीमीटर का सूटकेस हैं। सामान की सुरक्षा के लिए इसमें नंबर लॉक सिस्टम भी दिया हुआ है। इन लगेज बैग में दो कंपार्टमेंट दिए गए हैं जिनमें आप अपना सभी सामान आसानी से रख सकते हैं। ये शानदार लगेज बैग आप Amazon से आकर्षक ऑफर के साथ अभी घर बैठे अपने फोन से ऑर्डर कर सकते हैं.।

     

    Share:

    बिहार : गरीब मजदूर का बेटा जाएगा अमेरिका पढ़ने, मिली ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप

    Fri Jul 8 , 2022
    पटना । कई बार इंसान की काबिलियत उस मुकाम तक ले जाती है, जहां उसने कभी सोचा भी नहीं होता। लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर हासिल करके दिखा देता है। ऐसा ही कुछ बिहार (Bihar) में एक मजदूर के बेटे ने कर दिखाया है जिसे लाफायेट कॉलेज अमेरिका (Lafayette College America) में ग्रेजुएशन (Graduation) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved