नई दिल्ली । मंगलवार यानी कि आज सुबह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में फिर से भूकंप (earthquake) का झटका महसूस किया गया है. पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर ESE में लगभग सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले सुबह 2.54 बजे पोर्टब्लेयर से 244 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भी 4.4 तीव्रता का झटका लगा था. एनसीएस के अनुसार, द्वीप पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. पोर्टब्लेयर के 244 किमी दक्षिण पूर्व में 2.34 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप, 2.13 बजे 4.4 मीटर कैंपबेल खाड़ी के 251 किमी एनएनई, 1.48 बजे 1.48 मीटर पोर्टब्लेयर, एनसीएस शो के 261 किमी एसई में भूकंप आया.
बता दें कि इससे पूर्व सोमवार की दोपहर को भी बंगाल की खाड़ी में स्थित भारतीय द्वीर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. दोपहर करीब 3 बजकर 2 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर से 256 किलोमीट दक्षिण पूर्व में यह भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी. वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी 3.2 रिक्टर स्केल की कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. डोडा में दोपहर 12.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved