नयी दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने योगी सरकार (Yogi Government) को पत्र लिखकर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता (Suspended Spokesperson of BJP) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर ट्वीट (Tweet) करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव के खिलाफ (Against Akhilesh Yadav) कार्रवाई करे (Take Action) ।
अखिलेश यादव ने गत एक जुलाई को ट्वीट करके कहा था, ” सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।” अखिलेश यादव ने यह ट्वीट नूपुर शर्मा के बारे में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के बयान के परिप्रेक्ष्य में किया था।
महिला आयोग ने इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि योगी सरकार को सपा प्रमुख के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। महिला आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि वह तीन दिन के भीतर उसे इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी दे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved