देवास। देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र (Udayanagar Police Station Area) के बोरपड़ाव गांव (Borpadav Village) में एक मानवीयता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड (boyfriend) के साथ रह रही पत्नी के साथ पहले तो जमकर मारपीट की और इसके बाद उसके कंधे पर बैठक गांवभर में जुलूस (procession) निकाला। पत्नी को जूतों की माला भी पहनाई। सोमवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है। देवास के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले में उसके पति समेत 11 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि बोरपड़ाव गांव निवासी 30 वर्षीय महिला एक हफ्ते पहले घर से लापता हो गई थी। पति और ससुराल वालों ने उसे खूब ढूंढा और नहीं मिली तो उदयनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। रविवार को पति को किसी से जानकारी दी कि उसकी पत्नी गांव में ही अपने प्रेमी के घर पर है। इसके बाद पति और ससुराल के लोग उसे तलाशते हुए प्रेमी के घर पहुंचे। वहां महिला पेटी में छिपी हुई मिली। आरोपितों ने उसे बाहर निकाला और पूरे गांव के सामने जमकर पीटा। इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे।
सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला को गांव से बरामद किया और उसे उसके मायके भेज दिया। वहीं, पति समेत उसका सहयोग करने वाले 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उदयनगर पुलिस ने आरोपित मुकेश, छीताराम, राहुल, नानुराम, गब्बर, बालू, भोलिया, धर्मेंद्र, करण और छोटू के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी बोर पड़ाव के रहने वाले हैं। इनमें से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया है कि इस महिला की महज 15 साल की उम्र में शादी हो गई थी। 30 साल की महिला की दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी 13 साल और छोटी 10 साल की है। बेटे की उम्र 8 साल है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बच्चों ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। यह बात उन्होंने अपने पिता को बता दी। इस पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही महिला घर छोड़कर चली गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved