उदयपुर । सोमवार को उदयपुर में (In Udaipur) आम जीवन (Normal Life) पुनः पटरी पर आ गया (Back on Track) । कर्फ्यू में सुबह आठ बजे से सायं आठ बजे तक ढील मिलने (Curfew Relaxation 8am to 8pm ) और इंटरनेट बहाली होने से (Internet Restoration) आमजन को राहत मिली है (Relief to the General Public) । इधर पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से माहौल शांतिपूर्ण है। इस बीच कलेक्टर ताराचंद मीणा और नवनियुक्त एसपी विकास कुमार ने आमजन से शांति की अपील की है।
कलेक्टर ताराचंद मीणा ने अपील कर कहा कि उदयपुर में हमेशा से शांति और सौहार्द की परंपरा रही है, आमजन इसे कायम रखें। गत दिनों हुई घटना के बाद आमजन ने संयम और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया है, जिसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले वक्त में भी प्रशासन को इसी तरह स्थानीय निवासियों का सहयोग मिलेगा।
एसपी विकास कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। उदयपुर शहर शांतिप्रिय शहर है और अंतर्राष्ट्रीय महत्व रखता है। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा है कि सभी शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखें। जो भी व्यक्ति भाईचारा खराब करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने शहरवासियों द्वारा दिखाए गए संयम के लिए आभार व्यक्त किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved