img-fluid

होलकर कॉलेज का लाइब्रेरी भवन बनकर तैयार, नए शैक्षणिक सत्र, नई सौगात

July 04, 2022

  • जुलाई आखिरी में छात्र ले सकेंगे यहां से पसंद की पुस्तकें

इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया। प्रदेश के सबसे बड़े साइंस कॉलेज के नाम से मशहूर होलकर कॉलेज में नए सत्र के साथ छात्रों को नई लाइब्रेरी की सौगात जल्द ही मिलने वाली है, पुरानी लाइब्रेरी भवन का रिनोवेशन और प्रथम तल तीन बड़े हाल बनकर तैयार हो चुके हैं संभवत इस महीने के आखिर में इसे छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा ओर उन्हें यहां से मनचाही पुस्तकें पढऩे का अवसर मिलेगा।

होलकर साइंस कॉलेज में तकरीबन 12000 छात्र अध्ययन करते हैं प्रदेश के सबसे बड़े साइंस कॉलेज के नाम से मशहूर इस कॉलेज में एडमिशन लेना साइंस के छात्रों की पहली पसंद रहता है कॉलेज परिसर में तकरीबन चार हजार स्क्वायर फीट पर लाइब्रेरी परिसर ग्राउंड फ्लोर बना हुआ था पुराने भवन की मरम्मत और प्रथम तल पर 20 बाय 40 के तीन बड़े हाल व टॉयलेट का निर्माण लोक निर्माण विभाग के पीआईयू शाखा ने पूरा कर दिया है 2 साल तक चले इस मरम्मत और निर्माण कार्य में अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाने के लिए भवन तैयार हो चुका है करीबन 3 सप्ताह में इसे छात्रो के लिए शुरू किया जा सकता है।


ई लाइब्रेरी में तीस कंप्यूटर
नया लाइब्रेरी भवन तैयार होने के बाद में एक साथ तकरीबन ढाई सौ छात्र एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे वही परिसर में एक ई लाइब्रेरी ही रहेगी जिसमें 30 कंप्यूटर पर इंटरनेट बुक भी छात्र अध्ययन कर सकेंगे।

बिल्डिंग बन कर तैयार
होलकर कॉलेज की लाइब्रेरी मैं पुराने भवन की मरम्मत और पहली मंजिल पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जल्द ही कालेज प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा।
-प्रदीप सक्सेना, संभागीय परियोजना यंत्री (प्रभारी) पीआईयू

Share:

दिल्ली विधानसभा में पेश हुआ विधायकों का सैलरी बिल, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में विधायकों, मंत्रियों, चीफ व्हिप, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और लीडर ऑफ ऑपोजिशन के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी का बिल मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया. नए प्रस्ताव के अनुसार, अब दिल्ली के विधायकों को सैलरी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved