भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को भोपाल (Bhopal) में लोगों के साथ चाय पर चर्चा की. साथ ही, ईदगाह हिल्स में आम सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘पाप ही पाप’ किए. गरीब की योजनाएं बंद कर दीं. जनता कांग्रेस को वोट न दे. बीजेपी के पक्ष में वोट डाले. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि चुनाव के अलावा भी मैं आम जनता से चर्चा करता हूं. इससे आम जनता की समस्या को नजदीक से जानने का मौका मिलता है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चर्चा करने से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कई बार नई योजनाएं मिल जाती हैं. ऐसी समस्याएं जिनका का समाधान आवश्यक है उसका समाधान करेंगे. गरीब भाई कमाते हैं, लेकिन पैसा राशन खरीदने में चला जाता था. हमने तय किया कि गरीबों को फ्री में राशन दिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार ने कभी फ्री का राशन नहीं दिया.
कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीब हटाया. जिन भी लोगों का सूची में नाम नहीं है उनका नाम जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का एडमिशन देश या विदेश में कहीं होगा, तो उसकी फीस सरकार भरेगी. लड़की लक्ष्मी 2.0 में इसका प्रावधान कर दिया है.
सीएम शिवराज ने कहा कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी. हमने इसे फिर से शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने पाप किया था. मैं पार्टी, सरकार नहीं बल्कि परिवार चला रहा हूं. हम फ्री में राशन दे रहे हैं. सभी गरीबों के नाम जोड़े जाएंगे. ये गरीबों का हक है. कमलनाथ ने अंतिम संस्कार के 5 हजार रुपये छीन लिए. कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा, मामा का संकल्प है कि सभी को मकान देंगे, पट्टा देंगे. जमीन और बिना मकान के रहने नहीं दूंगा. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि मेरी जनता को कोई छेड़ेगा तो उस पर बुलडोजर चला दूंगा. मैं दुबला पतला जरूर हूं, लेकिन गुंडे बदमाशों को नहीं छोडूंगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved