img-fluid

असम की बाढ़ में 22.17 लाख से अधिक फंसे, अब तक 174 लोगों की मौत

July 03, 2022


गुवाहाटी । असम (Assam) के 35 जिलों में से 27 में (27 out of 35 Districts) 22.17 लाख से अधिक लोग (Over 22.17 Lakh People) अभी भी बाढ़ में (In Flood) फंसे हुए हैं (Stranded), जिसमें अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है (174 Dead so far) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने कहा कि अप्रैल से अब तक 156 लोगों ने प्री-मानसून और मानसून बाढ़ में अपनी जान गंवा दी, जबकि असम के विभिन्न जिलों में भूस्खलन में 18 अन्य लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 27 जिलों के 1,934 गांवों में 50,714 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र अभी भी जलमग्न है, जबकि राज्य में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बिगड़ती जा रही है। 2.77 लाख से अधिक पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने 404 राहत शिविरों में शरण ली है और जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं।

एएसडीएमए के एक अधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद, दो अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) ने शनिवार को मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ और असम सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल , राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Share:

ग्रामीणों ने धर-दबोचे लश्कर के दो आतंकी, प्रशासन ने की इनाम की घोषणा

Sun Jul 3 , 2022
रियासी । जम्मू-कस्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में हाल में हुए तीन विस्फोटों (three explosions) के मास्टरमाइंड और भारी हथियारों (weapons) से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को रियासी जिले के ग्रामीणों ने रविवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी (senior officer) ने बताया कि उप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved