• img-fluid

    Gmail यूजर्स सावधान! इस फेक मेल से हैक हो सकता है आपका Facebook अकाउंट

  • July 03, 2022


    नई दिल्ली: Gmail और Hotmail यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. यूजर्स को एक फेक ईमेल Facebook Support टीम के नाम पर भेजा जा रहा है. इस ईमेल के जरिए यूजर्स को टारगेट कर उसके अकाउंट डिटेल्स को लेने की कोशिश की जाती है.

    एक रिपोर्ट के अनुसार, Trustwave के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने बताया है कि फ्रॉड ईमेल में दावा किया जाता है कि यूजर का फेसबुक अकाउंट रिस्क पर है. इस वजह से उसे डिलीट किया जा सकता है. इससे बचने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है.

    इसके जरिए स्कैमर्स यूजर के फेसबुक अकाउंट डिटेल्स को हासिल करने की कोशिश करते हैं. Trustwave की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ईमेल में कहा गया है कि आपके फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए शेड्यूल किया गया है क्योंकि इसने कम्युनिटी स्टैंडर्ड का वॉयलेशन किया है.


    अगर आप 48 घंटे के अंदर इसका जवाब नहीं देते हैं तो आपका पेज ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा. इस डिसीजन को अपील आप नीचे दिए गए सपोर्ट इनबॉक्स से कर सकते हैं. इसके बाद फ्रॉड ईमेल में Appeal Now का बटन दिया गया है.

    इस बटन पर जीमेल, हॉटमेल, आउटलुक और दूसरे ईमेल यूजर्स क्लिक कर सकते हैं. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको एक फेक फेसबुक अपील पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. जहां पर आप अपनी इशू को लेकर चैट कर सकते हैं.

    इसमें आपसे कई जानकारी हासिल कर ली जाती है. इसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन डिटेल्स तक शामिल हैं. हालांकि, आपको बता दें कि ये मैसेंजर चैट फेक होता है. इस वजह से आपको ऐसे किसी भी फर्जी ईमेल का रिप्लाई देने से बचना चाहिए.

    Share:

    पेट में अल्सर की समस्या है तो इन 5 फूड्स का करें सेवन, मिलेगा छुटकारा

    Sun Jul 3 , 2022
    नई दिल्‍ली। पेट के अल्सर आपके पेट (stomach) की परत में घाव हैं. जब आपके भोजन से एसिड आपके पेट की दीवार को कुछ नुकसान (Harm) पहुंचाता है, तो आपको अल्सर हो जाता है. पेट के अल्सर दर्द निवारक दवाओं के उपयोग के कारण भी हो सकते हैं. पेट के अल्सर, जिन्हें गैस्ट्रिक अल्सर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved