चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार शाम 5 बजे होगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी कैबिनेट में 5 नए मंत्री को शामिल करेंगे. इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मान सरकार में कुल 15 मंत्री हो (CM समेत) जाएंगे. जबकि पंजाब में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 18 हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक ये 5 विधायक पंजाब सरकार में मंत्री बन सकते हैं…
उपरोक्त सभी नाम वे हैं, जो पंजाब में लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर जनता द्वारा विधायक चुके गए हैं. संगरूर लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी पर मंत्रिमंडल विस्तार का दबाव बढ़ा है. दरअसल, अभी कई विभाग ऐसे हैं जो सीएम के पास हैं. व्यस्तताओं के कारण वह कई विभागों पर ध्यान नहीं दे पा रहे. आम आदमी पार्टी का मानना है कि सीएम वर्क लोड कम करने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार जरूरी है.
भगवंत मान ने सत्ता संभालने के बाद अपनी कैबिनेट में 9 मंत्रियों को शामिल किया था. इनमें एक मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में फंसने के बाद पद और पार्टी से हटा दिया गया था. मंत्रिमंडल में अभी 9 विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है. भगवंत मान ने इससे पहले अपने मंत्रिमंडल में पूर्व में विधायक रह चुके हरपाल चीमा व मीत हेयर को ही मंत्री बनाया था. अन्य मंत्री पहली बार विधायक चुने गए हैं.
अभी ये है पंजाब सरकार की कैबिनेट का स्वरूप
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved