• img-fluid

    Samsung का स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, बड्स पर बंपर डिस्काउंट

  • July 03, 2022


    नई दिल्ली: Samsung ने स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. Samsung ने Student Advantage Program को पेश किया है. इस ऑफर को सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

    इस प्रोग्राम सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे Galaxy S20 FE और Galaxy S21 FE, Galaxy A Series स्मार्टफोन्स जिसकी कीमत 10000 रुपये से ज्यादा है और Galaxy Tab A सीरीज और Galaxy Tab S सीरीज को 5 परसेंट ऑफ पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

    स्टूडेंट्स को सैमसंग वेयरेबल्स और लैपटॉप पर 10 परसेंट का ऑफ दिया जाएगा. जबकि सैमसंग के मॉनिटर को 5 परसेंट के ऑफ पर उपलब्ध करवाया जाएगा. Samsung Galaxy S22 Ultra खरीदने पर स्टूडेंट्स को Samsung Galaxy Watch 4 केवल 2,999 में उपलब्ध करवाया जाएगा.


    इसके अलावा कंपनी इस पर 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस या 5000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank कार्ड या Samsung Finance+ पर दे रही है. या 24 परसेंट का नो-कॉस्ट EMI जीरो डाउन पेमेंट और 5 परसेंट ऑफ के साथ दिया जा रहा है.

    इसी तरह का ऑफर Galaxy S22 और Galaxy S22+ पर भी दिया जा रहा है. स्टूडेंट्स को Samsung Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G खरीदने पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

    इस ऑफर का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स को सैमसंग स्टूडेंट एडवांटेज माइक्रोसाइट (https://www.samsung.com/in/microsite/student-advantage) पर जाना होगा. इसके अलावा वो पास के Samsung Exclusive Store पर भी जाकर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. कंपनी ने स्टूडेंट्स को नो-कॉस्ट EMI और ईजी एक्सचेंज बेनिफिट्स के जरिए भी आसानी से पे करने का ऑप्शन दिया है.

    Share:

    बुलडोजर एक्शन के खिलाफ चले पत्थर, SP के चेहरे पर लगी चोट, 12 लोग अरेस्ट

    Sun Jul 3 , 2022
    पटना: पटना के नेपाली नगर इलाके में रविवार को पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में सिटी एसपी (सेंट्रल) अमरीश राहुल और दो अन्य पुलिसकर्मी चोट लगने से घायल हो गए. पटना प्रशासन के अधिकारी बिहार राज्य आवासीय बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बने 90 मकानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved