मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को स्पीकर का चुनाव हो गया है. NDA के उम्मीदवार और बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने बंपर वोटों से चुनाव जीत लिया. वे महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. राहुल के सामने MVA ने शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, MVA का ये दांव कामयाब नहीं हो सका और गठबंधन के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा.
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में एक विधायक की मृत्यु हो चुकी है. ऐसे में अभी विधानसभा में 287 सदस्य हैं. स्पीकर चुनाव में जीत के लिए 144 वोट चाहिए थे. BJP के राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले. यानी जीत के लिए जरूरी 144 से 20 वोट ज्यादा. राहुल नार्वेकर ने अपने प्रतिद्वंदी को 47 वोट के बड़े अंतर से हराया है. जबकि विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 विधायकों ने वोट किया.
सपा और एआईएमआईएम के दो-दो विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया जबकि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया. MVA के दो विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं. डिप्टी स्पीकर ( Deputy speaker zirwal) ने भी अपना वोट नहीं डाला.
इन्होंने वोट नहीं डाला
1. नवाब मलिक, (राकांपा)
2. अनिल देशमुख (राकांपा)
3. नीलेश लंके (राकांपा)
4. दिलीप मोहिते (राकांपा)
5. दत्तात्रेय भराने (राकांपा)
6. बबन शिंदे (राकांपा)
7. अन्ना बंसोडे (राकांपा)
8. लक्ष्मण जगताप (भाजपा)
9. मुक्ता तिलक (भाजपा)
10. प्रणति शिंदे (कांग्रेस)
11. मुफ्ती इस्माइल (एआईएमआईएम)
12. शाह फारुक अनवर (एआईएमआईएम)
13. रमेश लटके (शिवसेना) (निधन)
14. रईस शेख (SP)
15.अबू आजमी (SP)
16. राजेंद्र पाटिल (निर्दलीय)
17. उप सभापति मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते.
बता दें कि विधायक रमेश लटके का निधन हो चुका है जिससे विधानसभा की एक सीट रिक्त चल रही है.
उद्धव कैंप में लौटे दो विधायकों का विपक्ष ने किया स्वागत
CM एकनाथ शिंदे फूट को नहीं रोक सके. आज जैसे ही विधायक विधानसभा पहुंचे तो रुख बदलते भी देखने को मिला. शिवसेना विधायक नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल वापस उद्धव कैंप में लौट आए हैं. विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायकों ने मेज थपथपाकर उद्धव कैंप में लौटे विधायकों का स्वागत किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved