• img-fluid

    Birthday: करोड़ों की मालकिन है भारती सिंह, कभी पैसो के लिए इस एक्‍टर के सामने फैलाने पड़े थे हाथ

  • July 03, 2022

    नई दिल्‍ली। कॉमेडी जगत (comedy world) में बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज ‘लाफ्टर क्वीन’ के नाम से जानी जाती हैं. 3 जुलाई 1984 को जन्मी भारती सिंह 2 साल की थीं, जब उनके पिता का निधन हो गया था. मां ने अकेले भारती और उनके दो भाई-बहनों की परवरिश की थी. भारती कई बार अपने स्ट्रगल के बारे में बात कर चुकी हैं. एक बार उन्होंने अपने जीवन के उस फेज को याद किया था, जब उन्हें पैसों के लिए एक एक्टर के सामने हाथ फैलाने पड़े थे.

    जी हां! भारती सिंह, जो कॉमेडी जगत पर राज करती हैं और उनके पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त था, जब वह फाइनेंशली बहुत कमजोर थीं. उन्हें अपने घर की डाउन पेमेंट देनी थी, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे, तब उन्होंने एक्टर और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) से 10 लाख रुपये उधार लिए थे. ‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारती सिंह ने मनीष से 10 लाख रुपये मांगे थे और एक्टर ने उन्हें इस शर्त पर पैसे दिए थे कि, वह बाद में उन्हें वापस कर देंगी. बकौल भारती, “मैंने मनीष से कहा, मुझे 10 लाख रुपये चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं दे दूंगा, लेकिन मुझे बाद में इसकी जरूरत है’. मैंने कहा, ‘मैं आपको बाद में दे दूंगी.’ हमने अपना घर बनाने के लिए एक-दूसरे से पैसे लिए थे.”



    भारती सिंह का करियर
    भारती सिंह ने कॉमेडी जगत में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से बतौर कंटेस्टेंट कदम रखा था, जहां उन्होंने सेकेंड रैंक हासिल की थी. भले ही वह सेकेंड आईं, लेकिन यहां से उनकी किस्मत खुल गई थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और लगातार कॉमेडी की दुनिया में राज कर रही हैं. भारती सिंह ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जैसे रियलिटी शोज के जरिए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर चुकी हैं. इसके अलावा वह ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘नच बलिए 8’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ और ‘हुनरबाज़: देश की शान’ जैसे शोज को भी होस्ट कर चुकी हैं.

    भारती सिंह की कुल संपत्ति
    मिडिल क्लास से खुद को एक स्टार बनाने तक, भारती सिंह ने कड़ी मेहनत की है और मेहनत का फल तो मीठा ही होता है. एक समय पैसों के लिए तरसने वाली भारती सिंह आज करोड़ों संपत्ति की मालकिन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 तक भारती सिंह की संपत्ति करीब 22 करोड़ रुपये है.

    भारती सिंह की कमाई
    भारती सिंह महीने में करीब 25 लाख रुपये की कमाई करती हैं, जबकि उनकी सलाना कमाई 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वो होस्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी हैं और यही वजह है कि, एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 6 से 7 लाख रुपये वसूलती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, वह वर्तमान समय में ‘द कपिल शर्मा शो’ में कुछ समय की कॉमेडी करके भी 5-6 लाख रुपये कमाती हैं.

    भारती सिंह की पर्सनल लाइफ
    भारती सिंह को स्क्रीन राइटर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) में अपना प्यार मिला है, जो अपनी पत्नी के साथ कई शोज को होस्ट भी कर चुके हैं. भारती और हर्ष टिनसेल टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. गोवा में साल 2017 में शादी के बंधन में बंधा ये कपल अब एक बेटे का भी पैरेंट्स है. बता दें कि, आज यानी 3 जुलाई 2022 को भारती सिंह का 38वां जन्मदिन है.

    Share:

    इंदौर की सीट बनी भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न, कल सीएम 8 घंटे तक करेंगे प्रचार

    Sun Jul 3 , 2022
    आज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खंडवा से आकर साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे इंदौर में इन्दौर।  इंदौर की महापौर सीट (Mayor seat) भाजपा ( BJP) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। अंतिम दो दिन प्रचार के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved