img-fluid

चुनावी माहौल में एकाएक उछला कोरोना का ग्राफ

July 02, 2022

  • कल 237 सेम्पलों की जाँच में 5 नए मरीज सामने आए-स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

उज्जैन। कल जिले में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग निपटने के बाद शाम को जब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना बुलेटिन जारी की तो इसमें 237 सेम्पलों की जाँच में 5 पॉजीटिव केस सामने आ गए। स्वास्थ्य विभाग में इसी के साथ चिंता बढ़ गई क्योंकि 6 जुलाई को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है तथा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण भी बाकी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की चौथी लहर को शुरु हुए लगभग दो महीने गुजरने वाले हैं। अभी तक कोरोना के मामले इक्का-दुक्का ही आते रहे हैं। कल सुबह तक जिले में कोरोना के मात्र 7 एक्टिव मामले थे।



लेकिन कल रात जब 237 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट सामने आई तो इसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी। इतने कम सेम्पलों में शहर में कोरोना के 5 नए मरीज मिल गए। इनमें एक महिला तथा 4 पुरुष शामिल हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनमें यशवंत विहार निवासी 29 वर्षीय महिला, महेश विहार निवासी 31 वर्षीय युवक, अलखनंदा निवासी 32 वर्षीय युवक और कोठी रोड पर रहने वाले 43 वर्षीय एक अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा एक उम्र दराज मरीज का पहले से ही अस्पताल में उपचार चल रहा है और शेष मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार दिया जा रहा है। कल पॉजीटिव आए 5 नए मामलों के बाद उज्जैन में अब कोरोना के एक्टिव मामले 13 तक पहुँच रहे हैं। इधर पंचायत चुनाव का तीसरा चरण अभी नहीं हुआ है। 3 दिन बाद उज्जैन में 6 जुलाई को नगर निगम चुनाव की वोटिंग होना है, ऐसे में संक्रमण का एकाएक तेजी से बढऩा सबकी चिंता बढ़ा रहा है।

Share:

6 साल में ईओडब्ल्यू में भ्रष्टाचार की ढाई हजार शिकायतें

Sat Jul 2 , 2022
एफआईआर के अलावा संदेहास्पद लेन देन के मामले भी सालों से पेंडिंग पड़े हुए हैं उज्जैन। आर्थिक अपराध शाखा में पिछले 6 सालों में लगभग ढाई हजार शिकायतें भ्रष्टाचार की हुई है। विभाग इनमें से लगभग 350 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पाया है। इन मामलों की जाँच भी लंबित चल रही है। इसके अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved