मंडीदीप। कहते हैं अगर आपके मन में चाह है तभी कोई कार्य संभव है ऐसा ही कुछ नगर में देखने को मिल रहा है सब्जी फल वाले एवं बाजार में राशन की दुकान वाले इस फरमान को मानने को तैयार नहीं है आपको बता दें कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक सहित अन्य अठारह वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसका नगर में कोई असर दिखाई नही दे रहा जबकी नगर पालिका द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश पर नगर पालिका पन्द्रह दिन से जागरूकता अभियान चला रही है मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया की निकाय क्षेत्र में नो सिंगल यूज नो पॉलिथीन अभियान के अंतर्गत पूर्ण प्रतिबंध एक जुलाई से प्रभावशील हो गया नगर पालिका अमले ने नगर के विभन्न दुकानों फल सब्जी विक्रेताओं एवं किराना व्यवसाइयों से लगभग पांच किलो प्लास्टिक पन्नी की थैलियां जप्त की नगर पालिका अमला स्थानीय मंगल बाजार में कार्यवाही करते हुए वैकल्पिक कपड़े से बने थैली रखने हेतु प्रेरित किया एवं पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक दुकानदारों को बताया वही ग्राहकों से निवेदन किया की वह स्वयं घर से ही सामान ले जाने हेतु थैली की व्यवस्था स्वयं करें साथ ही सीएमओ ने स्वच्छता अमले के साथ मार्केट में कपड़े से बने लगभग 500 थैलों का वितरण किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved