जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में (In Ramban District) जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर (On Jammu-Srinagar Highway) शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में (In Road Accident) अमरनाथ गुफा मंदिर जाने वाले चार तीर्थयात्री (4 Amarnath Pilgrims) घायल हो गए (Injured) ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के पहलगाम आधार शिविर में यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रामबन जिले के शेरबीबी इलाके के पास चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया।
सूत्रों ने कहा, “इस दुर्घटना में चार यात्री घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।” घायलों की पहचान छत्तीसगढ़ के विनायक गुप्ता, अनीता और गुड़िया और उत्तर प्रदेश के कुंदन कुमार के रूप में हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved