मुंबई। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के आगाज में बस कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है। शो की शूटिंग अभी भी केपटाउन में चल रही है और कई एपिसोड्स की शूटिंग हो चुकी है। मेकर्स ने प्रोमोज जारी कर दिए हैं जिसमें कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते नजर आए हैं। शो में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया पेज पर फनी वीडियोज शेयर कर रहे हैं। चहेते सितारों को स्टंट करते हुए देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से एविक्शन की भी कई खबरें आ रही हैं।
एविक्ट हुए कंटेस्टेंट
कुछ दिनों पहले पता चला था कि शिवांगी जोशी और प्रतीक सहजपाल शो से बाहर हो गए हैं। शिवांगी तो भारत लौट आई हैं लेकिन खबरें हैं कि वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रतीक की एंट्री हो सकती हैं। अब जो लेटेस्ट जानकारी है उसके मुताबिक, शो से अभी तक कुल 8 लोग एविक्ट हो गए हैं।
सीजन को बढ़ाने की जानकारी
खतरों के खिलाड़ी के फैन पेज khatronkekhiladi.12.tazakhabar ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया कि ‘सूत्रों के अनुसार 8 लोगों का एविक्शन हो गया है। सेट पर बहुत ज्यादा प्राइवेसी की वजह से अभी तक नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन एक खबर यह भी है कि उन 8 प्रतियोगियों में से कुछ ने पहले ही वाइल्डकार्ड के जरिए जगह बना ली है।‘ इस पोस्ट के साथ बताया गया है कि इस सीजन को आगे बढ़ाया गया है।
कब से होगा शो का प्रसारण
खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, सृति झा, प्रतीक सहजपाल, तुषार कालिया, कनिका मान, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, मोहित मलिक सहित अन्य सेलिब्रिटीज हैं। शो का प्रसारण 2 जुलाई से कलर्स टीवी पर होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved