img-fluid

किसानों की स्थिति पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, कहा- सरकार को कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए

July 01, 2022


वायनाड । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड में (In Wayanad) एक किसान बैंक के भवन (Farmer’s Bank Building) का उद्घाटन करते हुए (While Inaugurating) किसानों की स्थिति पर (Over the Condition of Farmers) चिंता जताई (Expressed Concern) और कहा- सरकार (Government) को कृषि की रक्षा के लिए (To Protect Agriculture) काम करना चाहिए (Should Work) । उन्होंने कहा, आज हमारे किसानों और कृषि को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसानों को बिना किसी समर्थन के उन्हें उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया है। सरकारों को हमारे किसानों और कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।


महाराष्ट्र की सियासत में निराशा हाथ लगने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। यहां उन्होंने मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन और सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारे किसानों और कृषि को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसानों को बिना किसी समर्थन के उन्हें उनकी स्थिति पर छोड़ दिया गया है। सरकारों को हमारे किसानों और कृषि की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।

बता दें कि दरअसल बीते हफ्ते कलपेट्टा में राहुल गांधी के कार्यालय के पास एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला था। इसके बाद मार्च जैसे ही राहुल के कार्यालय के पास पहुंचा फिर कुछ लोगों ने हिंसा शुरू कर दी और जमकर तोड़फोड़ की। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए गए कि मुख्यमंत्री विजयन के इशारे पर वायनाड के सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। हालांकि, इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने के साथ ही कलपेट्टा के सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी किया गया था।

Share:

महिला पर 484 बार चाकू से किया वार, दोस्त ही बनी कातिल

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली: अप्रैल में अमेरिका में हुई हत्या की एक घटना को लेकर खुलासा हुआ है कि पीड़ित महिला पर 484 बार चाकू से हमला किया गया था. महिला के पैर, पेट, गर्दन और सिर पर वार किए गए थे. इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस की एफिडेविट मुताबिक, जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved