बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda of Uttar Pradesh) में एक बैठक में जिले के भाजपा विधायकों (BJP MLA Ommani Verma)अपनी ही सरकार के अधिकारियों पोल खोल दी। शासन के निर्देश पर हर महीने जिले के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ एक बैठक होती है, जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारी डीएम, एडीएम (DM, ADM) आदि मौजूद रहते हैं, जिसकी बाकायदा अध्यक्षता DM करते हैं।
बीजेपी विधायक (BJP MLA Ommani Verma) ने जनपद में आयोजित एक बैठक के दौरान अधिकारियों की जमकर पोल खोली। शासन के निर्देश पर यहां हर माह जिले के पदाधिकारी और विधायक बैठक करते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों समेत डीएम और एडीएम भी वहां पर मौजूद थे। इसकी अध्यक्षता डीएम के द्वारा ही की गई।
बता दें कि बैठक में नरैनी विधानसभा से बीजेपी की महिला विधायक ओममणि वर्मा (BJP MLA Ommani Verma)ने अधिकारियों की पोल खोला। उन्होंने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में निजी भूमि की आड़ में अवैध खनन हो रहा है। इस बीच जब उनके द्वारा खनिज अधिकारी दिनेश कुमार को फोन किया जाता है तो वह मेरा (विधायक ओममणि वर्मा) नंबर ही ब्लैक लिस्ट में डाल देते हैं।
इस शिकायत को सुनने के साथ ही डीएम अनुराग पटेल ने खनिज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। फटकार लगाने के साथ ही उन्हें भविष्य में दोबारा ऐसा न करने को लेकर चेतावनी भी दी गई। विधायक ने कहा कि तहसील में दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली का खेल लगातार जारी है। यहां तक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है।
वहीं बीजेपी विधायक ओममणि वर्मा (BJP MLA Ommani Verma) ने सलाह दी कि पंचायत भवन में रोस्टर के अनुसार बैठने वाले अधिकारियों के नाम और नंबर लिखवा दिए जाएं। वहां मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह से सरकार की छवि खराब हो रही है लिहाजा इसमें सुधार की सख्त आवश्यकता है। बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास लेने के साथ ही तमाम कार्यों को 15 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved