• img-fluid

    iTel ने लॉन्‍च की नई स्‍मार्टवाच, 15 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें कीमत

  • June 30, 2022

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी आईटेल ने itel 1ES के साथ स्मार्टवॉच मार्केट में एंट्री कर ली है। आईटेल ने itel 1ES को बाजार में पेश किया है। itel 1ES के साथ 15 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। itel 1ES की कीमत 1,999 रुपये है।

    itel 1ES स्मार्टवॉच के फीचर्स
    itel 1ES के साथ एक डिजिटल क्राउन मिलेगा जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए होगा। हेल्थ फीचर्स के तौर पर itel 1ES के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग मिलती है। यह वॉच स्ट्रेस को भी मॉनिटर करती है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग भी है। आईटेल की इस पहली स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग, फुटबॉल आदि शामिल हैं।



    आप itel 1ES वॉच से अपने फोन में प्ले हो रहे म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप itel 1ES पर गेम भी खेल सकते हैं। इसमें Thunder Battleship, Young Bird और 2048 जैसे गेम दिए गए हैं। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

    लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिए अपनी पहली स्मार्टवॉच लाने के लिए उत्साहित हैं। हमने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि तकनीक के लाभ भारत में किफायती मूल्य पर उपलब्ध हों और यह स्मार्टवॉच इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। हम हमेशा उपभोक्ता की जरूरतों के आधार पर सही उत्पादों को भारतीय बाजार में लाने की कोशिश करते हैं। नई पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने वियरेबल सेगमेंट में कदम रखा है। इस लॉन्च के साथ हम भारत में अर्ध-शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए अपनी स्मार्ट पहनने योग्य पेशकशों को लेकर जाएंगे जो हर खरीदारी में मूल्य की तलाश करते हैं। ”

    Share:

    Headache pen: सिर दर्द से हैं परेंशान तो यह उपाय होंगें फायदेमंद, तुरंत मिलेगा आराम

    Thu Jun 30 , 2022
    नई दिल्‍ली। आज की भागदौड़ व तनाव पूर्ण जिंदगी में सिर दर्द (Headache) की समस्या होना आम बात है ।लेकिन सिरदर्द (Headache) की समस्‍या को हल्‍के मे नही लेना चाहिए क्‍योंकि यह आगे जाकर बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है । सिर दर्द (Headache) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाइयों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved