img-fluid

KL Rahul ने सर्जरी के बाद जर्मनी से फैंस को दिया रिकवरी का अपडेट, शेयर की मुस्कुराती तस्वीर

June 30, 2022

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (star batsman KL Rahul) की जर्मनी (Germany) में सर्जरी (Surgery) सफल रही है. उन्होंने खुद गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. 30 बरस के राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक बेड पर बैठे दिख रहे हैं और उन्होंने एक सफेद टी-शर्ट पहनी हुई है।

केएल राहुल के इस पोस्ट के मुताबिक, उनकी सर्जरी सफल रही है और वह रिकवर कर रहे हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे लिए कुछ हफ्ते मुश्किलों भरे रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मेरी रिकवरी की शुरुआत हो गई है और मैं अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं. आपके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. जल्द मिलते हैं।’

[RELPOST]

इस पोस्ट पर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह समेत कई लोगों ने कमेंट किया है. हार्दिक ने इस पर दिल वाला इमोजी शेयर किया. वहीं, सूर्यकुमार ने लिखा, ‘स्पीड से रिकवर करिए.’ रितिका ने बॉडी बिल्डिंग वाला इमोजी शेयर किया है।

बता दें कि राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने को तैयार थे लेकिन ऐन पहले वह ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए. इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का भी वह हिस्सा नहीं बन सके।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कमान संभाली. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की।

Share:

अंपायर के आउट नहीं देने पर हसन अली ने की मजेदार हरकत, वीडियो वायरल

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हसन अली (fast bowler Hasan Ali) क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते. 29 जून (बुधवार) को रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वॉड मैच (intra-squad match) के दौरान हसन अली (Hassan Ali) ने मजेदार हरकत की. सोशल मीडिया पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved