नई दिल्ली. भारत (India) को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले बर्मिंघम टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. रोहित लीस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए थे. वो पूरा मैच भी नहीं खेल पाए थे और तब से आइसोलेशन (isolation) में ही हैं. अब यह खबर सामने आई है कि वो इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मैदान पर हुई टीम मीटिंग में जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और बाकी खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के बर्मिंघम टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दे दी गई है. हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि रोहित की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है या नहीं. इनसाइडस्पोर्ट को टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रोहित अभी भी आइसोलेशन में ही हैं. दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद ही रोहित आइसोलेशन से बाहर आएंगे.
रोहित को लेकर फैसला सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा के बर्मिंघम पहुंचने के बाद लिया गया. वो आयरलैंड दौरे पर गई टीम के साथ थे. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सेलेक्शन कमेटी के मुखिया के साथ चर्चा की और आखिरकार यह तय हो गया कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे.
भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है
पिछले साल भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था. तब कोरोना के कारण सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका था. इस मैच को अगले साल यानी 2022 के भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रीशेड्यूल किया गया था. अब यह मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. पिछले साल जब सीरीज कोरोना के कारण रूकी थी. तब भारत 2-1 से आगे चल रहा था. ऐसे में बर्मिंघम में होने वाला टेस्ट से सीरीज की विजेता टीम का फैसला होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved