img-fluid

बहन ने भाई को भेजा 434 मीटर लंबा और पांच किलो वजनी लेटर, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप

June 29, 2022


इड्डुकी। कहते हैं बहने मां की तरह होती हैं। भाई छोटा हो या बड़ा…मां की तरह ख्याल रखना, हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखना वह नहीं भूलती। और कहीं भाई नाराज हो जाए तो बहनें उसे मनाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। सच कहें तो इस पवित्र रिश्ते को शब्दों में बयां करना ही मुश्किल है।

ऐसे ही एक पाकीजा रिश्ते की खबर केरल से सामने आई है। यहां के इड्डुकी में रहने वाला एक भाई अपने बहन से नाराज हो गया, तो बहन ने जो किया उसे जानकर हर कोई हैरान ही रह गया। भाई को मनाने के लिए इंजीनियर बहन ने पांच किलो वजनी और 434 मीटर का लेटर लिखकर उसे मनाया और माफी मांगी।


ब्रदर्स डे विश न करने पर भाई हुआ था नाराज
कृष्णप्रिया खुद पेशे से इंजीनियर हैं और उनका भाई भी इंजीनिरिंग का छात्र है। कृष्णप्रिया बताती हैं कि वह अपने भाई को अंतरराष्ट्रीय भाई दिवस की बधाई देना भूल गई थीं। इससे उनका भाई नाराज हो गया। शाम को उन्होंने अपने भाई को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। यहां तक कि हर जगह से उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उन्होंने भाई को मनाने के लिए लेटर लिखकर माफी मांगने का मन बनाया।

ए4 पेपर पर लिखना शुरू किया
कृष्णप्रिया बताती हैं कि उन्होंने पहले ए4 पेपर पर लिखना शुरू किया, लेकिन बाद में उन्होंने अहसास हुआ कि यह काफी नहीं है। इसके बाद उन्होंने पेपर की लंबी शीट खरीदने का फैसला किया। हालांकि, वह नहीं मिलीं, जिसके बाद उन्होंने 14 बिलिंग रोल खरीदे और भाई को मनाने के लिए अपने मन के जज्बात लिख डाले। उन्होंने बताया कि इसे लिखने में उन्हें 12 घंटे लगे।

Share:

मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी क्यों दूं? अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की चिट्ठी पर ममता की दो टूक

Wed Jun 29 , 2022
कोलकाता। अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। विपक्षी दल इस योजना के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीरों को भाजपा कार्यकर्ता बताया है और कहा है कि मैं भाजपा के लोगों को नौकरी क्यों दूं? इससे पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved