मुंबई: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) वो डीवा हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने लवली और फनी मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करते हैं. मलाइका इन दिनों बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ पेरिस में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. अर्जुन कपूर के बर्थडे के मौके पर दोनों वहां पहुंचे और अपने हर पल को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट कर रहे हैं. लेकिन मलाइका ने पिछले साल एक ऐसा वाक्या खुद शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी उस मिसटेक (Malaika Arora Mistake) के बारे में शेयर किया था, जो वो बाथरूम से निकलते वक्त कर बैठी थीं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आखिर वो कौन सी गलती कर दी थी, जिसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर आकर फैंस को बताया. आप भी उस गलती के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बताते हैं. अपनी फिटनेस और बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को तो कोरोना का ऐसा खौफ हुआ कि एक बार वह बाथरूम से निकलते हुए पैंट चढ़ाना भूल गईं थीं.
दरअसल, मामला उन दिनों का है, जब कोरोना ने लोगों को बुरी तरह से डराया हुआ था. फेस मास्क पहनने से लेकर बार-बार हाथ धोने तक हर किसी ने पूरी तरह से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर मजेदार वाक्ये को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया था.
मलाइका ने इंस्टा स्टोरीज पर किस्सा शेयर करते हुए लिखा था. उन्होंने अपनी पहली स्टोरी में लिखा था, जब पहले उनके घर पर मेहमान आते थे तो मैं हमेशा कहती थीं कि डरिए नहीं मैंने अपने डॉगी के वैक्सीन लगाई हुई है. अब मैं उनसे कहती हूं कि डरिए मत, हमें वैक्सीन लग चुकी है.
उन्होंने दूसरी स्टोरी में लिखा- ‘मैं एक रेस्तां के बाथरूम में गई थी तो मैंने कोहनी से गेट खोला था. मैंने पैर से टॉइलट सीट उठाई, मैंने टिश्यू की मदद से पानी का यूज किया, हाथ धुले और फिर कोहनी से ही बाथरूम का दरवाजा बंद किया लेकिन जब मैं लौटकर टेबल पर आई तो फील किया कि मैं अपना पैंट तो चढ़ना ही भूल गई हूं.’
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और फिटनेस रुटीन के लिए चर्चा में रहती हैं. वो रोजाना वर्कआउट करती हैं. मलाइका की जिम के बाहर की फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved