लंदन। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Spain’s star tennis player) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट (Wimbledon Tennis Tournament) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 19 वर्षीय अल्कराज ने कोर्ट 1 में खेले गए मुकाबले में जर्मनी के जेन-लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6, 7-5, 4-6, 7-6 (3), 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला चार घंटे और 11 मिनट तक चला।
अल्कराज का अगला मुकाबला डचमैन टालोन ग्रिक्सपुर और फैबियो फोगनिनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
इससे पहले सेंटर कोर्ट पर धीमी शुरुआत के बाद दुनिया के पूर्व नं. 1 एंडी मरे ने पहले दौर में जेम्स डकवर्थ को 4-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर विंबलडन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में मरे का सामना 20वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर से होगा, जिनके खिलाफ उनका 8-0 से आमने-सामने का रिकॉर्ड है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved