डेस्क: जीमेल एक पॉपुलर मेल सर्विस है, और रिपोर्ट के मुताबिक 1.8 अरब यूज़र्स इसका इस्तेमाल करते हैं. 75% लोग जीमेल को अपने मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल करते हैं, और शायद यही वजह है कि गूगल ने अब जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल करने की सुविधा भी शुरू कर दी है.
कैलिफोर्निया स्थित टेक दिग्गज माउंटेन व्यू के अनुसार, यूज़र्स अब इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी अपने जीमेल मैसेज को पढ़ सकते हैं, रिस्पॉन्ड और सर्च कर सकेंगे. Google के जीमेल का ये फीचर काफी शानदार साबित होने वाला, खासतौर पर ये कम कनेक्टिविटी वाले या बिना इंटरनेट वाले जगहों पर परेशानियों को आसान कर देगा.
- सबसे पहले Mail.google.com पर जाएं. Google का कहना है कि Gmail ऑफलाइन सिर्फ Google Chrome पर काम करेगा, और केवल तभी काम करेगा जब आप स्टैंडर्ड मोड में ब्राउज़ कर रहे हों, न कि Incognito मोड पर.
- एक बार जब आप अपने इनबॉक्स में हों, तो सेटिंग्स या कॉगव्हील (cowgwheel) बटन पर क्लिक करें.
- ‘See All Settings’ पर क्लिक करें.
- एक बार जब आप पेज पर होंगे, तो ‘ऑफ़लाइन’ टैब पर क्लिक करें.
- ‘Enable Offline Mail’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें. जैसे ही आप चेकबॉक्स पर क्लिक करेंगे, जीमेल नई सेटिंग्स दिखाएगा.
- आप चुन सकते हैं कि आप कितने दिनों के ईमेल अपने जीमेल के साथ सिंक करना चाहते हैं.
- Google आपके कंप्यूटर में बची हुई स्पेस को दिखाता है, और आपको कंप्यूटर पर ऑफलाइन डेटा रखने का ऑप्शन भी देता है, या आपके कंप्यूटर से सभी ऑफ़लाइन डेटा को हटा देता है.
- एक बार जब आप ऑफलाइन डेटा रखना या हटाना चुनते हैं, तो आप ‘Save Changes’ पर क्लिक कर सकते हैं और ऑफलाइन जीमेल आपके कंप्यूटर पर एक्टिवेट हो जाएगा.