• img-fluid

    उज्जैन से बिना परमिट ओंकारेश्वर जा रही दो बस जब्त

  • June 28, 2022

    – एक में क्षमता से ज्यादा सवारियां भी बैठा रखी थीं

    – परिवहन विभाग के चैकिंग अभियान में धरपकड़

    इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) नियम विरुद्ध चल रही बसों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत आज सुबह खंडवा रोड पर दो बसें बिना परमिट (without permit) चलती पाई गईं। एक बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां भी बैठी थीं। दोनों बसों को जब्त कर लिया गया।


    खंडवा रोड पर बाईग्राम के पास पिछले दिनों दो बसें पलट जाने के बाद विभाग द्वारा बसों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कल भी इस मार्ग पर चलने वाली पांच बसों को जब्त किया गया था। इसी क्रम में परिवहन विभाग का अमला आज सुबह भी जांच के लिए पहुंचा। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि जांच के दौरान उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही बस (एमपी30-पी-0405) को रोका गया तो बस के पास परमिट ही नहीं था। उसमें क्षमता से 10 सवारियां ज्यादा भी पाई गईं। इस पर बस को जब्त कर सिमरोल थाने पर भेज दिया गया। कुछ ही देर बाद इसी मार्ग पर जा रही एक ओर ट्रेवलर बस (एमपी09-एफए-5981) को भी रोकने पर उसके पास भी परमिट नहीं मिला। उसे भी जब्त कर थाने भेजा गया। आरटीओ ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा और तेज गति से चलते पाए जाने पर एफआईआर भी की जाएगी।

    Share:

    एसिड पीने से महिला की मौत, वीडियो में एसिड पिलाने वालों के नाम बताए

    Tue Jun 28 , 2022
    घर में होने वाले झगड़े का जिम्मेदार मान रहे थे इंदौर।   एक महिला (woman) की एसिड (acid) पीने के चलते मौत (death) हो गई। अस्पताल (hospital) में इलाज (treatment)  के दौरान उसका एक वीडियो (video) बनाया गया, जिसमें वह कुछ रिश्तेदारों पर जबरदस्ती एसिड पिलाने का आरोप लगा रही है। महिला शादी के बाद मायके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved