मुंबई। अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट इन दिनों खबू चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर को दुनिया सबसे बड़े बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया गया था, जिसका वीडियो भी अभिनेता ने अपने अकाउंट शेयर किया था। फिलहाल उनकी फिल्म को एक और उपलब्धि मिली है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नई दिल्ली में आर माधवन की आगामी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
स्क्रीनिंग में इसके लेखक-निर्देशक और मुख्य अभिनेता माधवन के नेतृत्व में रॉकेट्री की टीम ने भाग लिया। स्क्रीनिंग के मौके पर आर माधवन ने कहा कि यह फिल्म अंतरिक्ष और आईटी क्षेत्रों में भारत के तकनीकी कौशल का उत्सव है। मास्टर नंबी नारायणन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, जिनका ‘विकास’ इंजन कभी विफल नहीं हुआ, उन्होंने मानव संसाधन विशेषज्ञता और वैज्ञानिक उत्कृष्टता के संबंध में दुनिया को भारत के सॉफ्ट पावर कौशल सेट का संदेश भी दिया”।
बात करें फिल्म की तो यह रॉकेट्री इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की बायोपिक है, जिन पर 1994 में जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। माधवन फिल्म में मुख्य भूमिका यानी नांबी नारायण का किरदार निभाते दिखेंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसके बाद सभी ने इसको सराहा था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
नंबी नारायण पर आधारित इस फिल्म में आर माधवन मुख्य भूमिका में तो हैं ही इसके साथ ही उन्होंने पहली बार निर्देशन की कमान भी संभाली है। फिलहाल फिल्म को लेकर फैंस खासा उत्साहित दे रहे हैं। बात दें कि रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई, 2022 को रिलीज किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved