img-fluid

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल भारतीय टीम में शामिल

June 28, 2022

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इंग्लैंड (against england) के खिलाफ आगामी पांचवें टेस्ट (fifth test ) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रोहित शर्मा शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के बाद कोरोना संक्रमित निकले थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, अग्रवाल आज इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। नवीनतम सरकारी नियमों के अनुसार, अग्रवाल को किसी भी संगरोध से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी, और वह आवश्यकता पड़ने पर तुरंत खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।


इससे पहले, अग्रवाल को मई में नामित एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन केएल राहुल की चोट और रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मौका मिला।

अग्रवाल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने दो मैचों में 19.66 की औसत से केवल 59 रन बनाए थे। बाद में, उन्होंने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की और 14 मैचों में 16.33 के औसत और 122.5 के स्ट्राइक रेट से केवल 196 रन ही बना सके।

पांचवें टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच पिछले साल की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का एक हिस्सा है, जिसे भारतीय शिविर में कोरोना के प्रकोप के कारण चौथे टेस्ट के बाद स्थगित करना पड़ा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

महिला क्रिकेटः टीम इंडिया तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हारी, 2-1 से जीती सीरीज

Tue Jun 28 , 2022
दाम्बुला । भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) को दाम्बुला में खेले गए तीसरे टी-20 (3rd T20) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के बावजूद भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved