img-fluid

दिन-दहाड़े महिला के हाथ से पर्स छीनकर भागे बाइक सवार

June 27, 2022

जबलपुर । अधारताल थानांतर्गत (Under Adhartal police station) स्थित अशोक बिहार कालोनी में सोमवार को बाइक सवार दो बदमाश (Rogue) महिला के हाथ से पर्स छीनकर भाग निकले। इस दौरान महिला ने शोर मचाया लेकिन उस वक्त लुटेरे भाग चुके थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) निकालकर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।



अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के अनुसार अशोक बिहार कालोनी निवासी महिला मंजू विश्वकर्मा अपनी बहू व नाती के साथ सायं लगभग 4 बजे बाजार करके घर लौट रहीं थी। जब वे कालोनी में अपने घर की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान पीछे से आए मोटर साइकल सवार वहां आए और पीछे बैठे बदमाश ने मंजू के हाथ से पर्स छीना और भाग गए। पर्स छिनते ही महिला ने शोर मचाया, जिसपर आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए, लेकिन उस वक्त तक लुटेरे भाग चुके थे।

पीड़ित मंजू विश्वकर्मा ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पर्स में कुछ रुपये व मोबाइल रखा था, जिसपर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले, जिसमें लुटेरे पर्स छीनकर भागते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Share:

स्टेशन पर बम की सूचना पर मचा हड़कंप, ट्रेनें रोकी, खाली करवाया प्लेटफार्म

Mon Jun 27 , 2022
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन (railway station) पर जीआरपी (GRP) को सोमवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट मिनट पर भोपाल जीआरपी कंट्रोल को फोन पर सूचना मिली कि ग्वालियर रलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बम रखा है। सूचना मिलते ही भोपाल से ग्वालियर तक हड़कंप मच गया। भोपाल कंट्रोल से मिली सूचना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved