भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून (Monsoon in Madhya Pradesh) पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, उसके बावजूद कुछ जिलों में अचानक तेज बारिश हो रही है। रायसेन में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई। हादसे में 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं शिवपुरी में भी बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। उधर छिंदवाड़ा में भी कल भारी बारिश हुई । यहां 24 घंटे में 4 इंच से अधिक बारिश होने के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। उधर बड़वानी में भी हुई जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अगले एक-दो दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved